UGC NET Jun 2014 Previous Year Paper (00) General paper I (W)
यूजीसी नेट जून 2014 पिछले वर्ष का प्रश्नपत्र उत्तरकुंजी सहित (exam paper with answer key) यहाँ उपलब्ध है।
-
Scarlett HillFebruary 21, 2024
इस प्रश्नपत्र में
60
बहुविकल्पीय प्रश्न हैं।
प्रत्येक प्रश्न के १ अंक हैं।
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं और
36
मिनट में सभी प्रश्नों को हल करने हैं।
यदि आप वास्तविक परीक्षा की तरह अभ्यास करना चाहते हैं, तो
Start Exam पर क्लिक करें।
अन्यथा परीक्षा का अभ्यास करने के लिया
Read Only पर क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम चैनल पर नवीनतम अपडेट
पशु परिचर (Animal Attendent) के आगामी क्विज़ और मॉक पेपर के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।
1. मौखिक संचार में व्यवधान आने को कहते हैं
2. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में संचार के टेलिफोन मॉडल का सर्वप्रथम विकास हुआ ?
3. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार वर्ष 2013 के लिए किसे दिया गया ?
4. छाया-चित्रों को__करना आसान नहीं है ।
5. टेलिविजन को चाल करने पर जो कण कण से दिखाई पड़ते हैं, उन्हें निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
6. एक वृत्तिक संचार में एनकोडर डीकोडर हो जाता है जब वहाँ हो
7. एक डाकघर में ₹ 7, ₹ 8 और ₹ 10 मूल्य वर्ग की टिकटें उपलब्ध हैं । वह कौन सी राशि है जिससे ये टिकटें नहीं खरीदी जा सकती ?
8. किसी कोडिंग विधि के अन्तर्गत शब्द QUESTION को DOMESTIC के रूप में कोड किया गया । इसी कोडिंग में, शब्द RESPONSE क्या हो जाएगा ?
9. यदि शृंखला 4, 5, 8, 13, 14, 17, 22, को इसी ढंग से चालू रखा जाए, निम्नलिखित में से इस श्रृंखला में कौन सा आँकड़ा नहीं आता ?
10. BB, FE, II, ML, PP, ........... की श्रृंखला को निम्न विकल्पों में से एक का चयन करके पूरा कीजिए :
11. एक आदमी ने अपने घर से दक्षिण की ओर चलना शुरू किया । 6 किलोमीटर चलने के पश्चात वह अपनी बायीं ओर मुड़ा और 5 किलोमीटर चला । फिर वह बायीं ओर मुड़ कर 3 किलोमीटर चला । वह फिर अपनी बायीं ओर मुड़ा और 9 किलोमीटर तक चलता रहा । अपने घर से वह कितनी दूर है ?
12. एक आदमी 50 से 99 तक के सभी आँकड़ों को लिखता है मगर ऐसा करते हुए वह 2 तथा 7 को छोड़ता जाता है । उसने गिनती में कितने आँकड़े लिखे ?
13. “जिस प्रकार किसी सेना को छोटी-छोटी टुकड़ियों में बाँटने से सेना की शक्ति क्षीण हो जाती है उसी प्रकार यदि किसी हीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया जाए तो उसके मूल्य में ह्रास हो जायेगा ।”
उपरोक्त युक्ति को कहा जाता है
14. नीचे कुछ तार्किक युक्ति के लक्षण दिये गए हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो ऐसी विलक्षणता को दर्शाता हो जो अपने में आगमनात्मक न हो ।
15. यदि दो प्रस्तावों, जिनका कर्ता और कर्म शब्द एक से हैं, तो उन दोनों को सही माना जा सकता है परन्तु ये दोनों गलत नहीं हो सकते, इन दोनों प्रस्तावों के बीच के सम्बन्ध को क्या कहेंगे ?
16. नीचे दो आधार-वाक्य लिखे गए हैं और इनसे निकले चार निष्कर्ष भी दिये गए हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो आधार-वाक्यों (अलग और संयुक्त रूप से) यह दर्शाए कि ये निष्कर्ष सही रूप से प्रदत्त आधार-वाक्यों से ही प्राप्त हुए हैं :
आधार वाक्य :
(a) सभी कुत्ते स्तनधारी हैं ।
(b) कोई बिल्ली कुत्ता नहीं है ।
निष्कर्ष :
(i) कोई बिल्ली स्तनधारी नहीं है ।
(ii) कुछ बिल्लियाँ स्तनधारी हैं ।
(iii) कोई कुत्ता बिल्ली नहीं है ।
(iv) कोई भी कुत्ता गैर-स्तनधारी नहीं है ।
कूट :
17. नीचे एक रेखाचित्र दिया जा रहा है जिसमें तीन वृत्त है – A, B और C जो कि परस्पर सम्बद्ध हैं । वृत्त A भारतीयों के किसी वर्ग का प्रतिनिधि है, B वृत्त वैज्ञानिकों का प्रतिनिधित्व करता है और वृत्त C राजनीतिज्ञों का प्रतिनिधित्व करता है । p, q, r, s..... विभिन्न क्षेत्रों को दर्शाते हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो उस क्षेत्र को दर्शाता हो जिसमें भारतीय वैज्ञानिक जो राजनीतिज्ञ न हो, रहते हों ।
कूट :
18. निम्न तालिका को ध्यान से पढ़िए । इस तालिका के आधार पर प्रश्न संख्या 18 से 22 तक के उत्तर दीजिए।
स्रोत के अनुसार किसी देश में शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल (हजार हेक्टेअर)
1997-98 से 2005-06 की अवधि में सिंचाई के निम्न में से किस स्रोत के अन्तर्गत शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल में सर्वाधिक कमी (प्रतिशत) दर्ज हुई है ?
19. वर्ष 2002-03 से 2003-04 के दौरान किस सिंचाई के स्रोत के अन्तर्गत शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है ?
20. किस वर्ष तालाब द्वारा शुद्ध सिंचाई में सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त की गई ?
21. तालिका में दिए वर्षों एवं समंकों को देखकर बताइए कि सिंचाई के किस स्रोत द्वारा सर्वाधिक बार शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल में ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की गई है ?
22. निम्न में से किस वर्ष कुल शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल में नलकूप तथा अन्य कुओं का हिस्सा सर्वाधिक था ?
23. एफ.टी.पी. – इस संक्षिप्त रूप से क्या भाव है ?
24. निम्नलिखित में से कौन सा फाइल-प्रकार का/की छाया/बिन्दुरेखन नहीं है ?
25. थम वेब ब्राउसर है
26. जब कम्प्यूटर बूटिंग कर रहा हो तो मेमोरी में बी आई ओ एस किसके द्वारा लोड किया जा रहा होता है ?
27. निम्नलिखित में से कौन सा बाकी के तीन के समान नहीं है ?
28. निम्नलिखित में से आई पी एड्रेस की पहचान कीजिए :
29. भारत की जनसंख्या लगभग 1.2 बिलियन है । मान लीजिए कि भारत में बिजली की औसत खपत प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 30 मेगा जूल है । यदि इस खपत को कार्बन आधारित ईंधनों से पूरा किया जाए और कार्बन उत्सर्जन की दर 15 x 106 किलोग्राम प्रति किलो जूल हो, तो भारत से प्रति वर्ष कुल कार्बन-उत्सर्जन कितना होगा ?
30. निम्नलिखित नगरों में से कौन सा नगर हाल ही के समय में नगरीय कोहरे से सर्वाधिक प्रभावित है ?
31. ताजा जलाशयों में जैविक प्रदूषण का प्राथमिक स्रोत है
32. लहर' एक प्राकृतिक आपदा है जिसमें
33. जलवायु परिवर्तन के भयावह परिणामों से बचने के लिए विश्व के सभी देशों में यह सहमति है कि औद्योगिक समय की औसत तापमान की वृद्धि की तुलना में धरती के सतही तापमान को किस सीमा से आगे न बढ़ने दिया जाए ?
34. राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण केंद्र के किस मन्त्रालय के अधीन कार्य करता है ?
35. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I
a. बाढ़
b. सूखा
c. भूचाल
d. ज्वालामुखी
सूची - II
1. पर्याप्त अवधि में वर्षा का न होना
2. धरती की चट्टानों में उठती लहरों के मार्ग में हलचल पैदा करना
3. एक छिद्र जिससे पिघले हुए पदार्थ निकलते हैं।
4. अति वर्षा एवं जल का असमान वितरण
कोड:(a) (b) (c) (d)
36. निम्नलिखित ग्रीन हाऊस गैसों में कौन सी वायुमण्डल में लघुत्तम समय तक ठहर पाती है ?
37. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन प्रदत्त कूट से करें :
(i) देश में सर्वाधिक सौर विकिरण राजस्थान में है ।
(ii) वायु ऊर्जा में भारत देश विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा देश है ।
(iii) वायु ऊर्जा की सर्वाधिक मात्रा तमिलनाडु से प्राप्त होती है।
(iv) भारत में यूरेनियम की प्राप्ति का प्रमुख स्रोत जादुगुड़ा है ।
कूट :
38. निम्नलिखित में से कौन योजना आयोग का वास्तविक कार्यकारी मुखिया है ?
39. विधि के विषय के रूप में शिक्षा किस सूची में आती है ?
40. निम्नलिखित में से कौन केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं ?
1. पाण्डिचेरी विश्वविद्यालय
2. विश्व भारती
3. एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय
4. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
41. प्रस्तुत कथन पर विचार कीजिए जिसमें दो तर्क (i) और (ii) हैं।
(ii) नहीं, यह ईमानदार अधिकारियों को त्वरित निर्णय लेने से हतोत्साहित करेगा ।
कूट : n
42. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय ने मेटा विश्वविद्यालय की अवधारणा को अपनाया है ?
43. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन केंद्रीय विश्वविद्यालय के सम्बन्ध में सही है ?
1. केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना संसद के अधिनियम से होती है ।
2. भारत के राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय के विजिटर होते हैं।
3. राष्ट्रपति विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी समिति अथवा प्रबन्धक बोर्ड के कुछ सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं ।
4. राष्ट्रपति कभी-कभार कार्यकारिणी समिति या कोर्ट की बैठकों की अध्यक्षता करते हैं।
प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
44. निम्नलिखित में से किसे अभिप्रेरित शिक्षण का संकेत माना जाता है ?
45. निम्नलिखित में से शिक्षण का सर्वोत्तम ढंग कौन सा है ?
46. डिसलेक्सिया सम्बंधित है :
47. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्नातकपूर्व पाठ्यक्रमों के लिए ई-कंटेंट बनाने का कार्य, निम्नलिखित में से किसे सौंपा गया है ?
48. कक्षा के संचार को सामान्यतया समझा जाता है कि यह होगा
49. निम्नलिखित में से किसने चिन्तनफलक (पैराडिम) की अवधारणा को स्थापित किया ?
50. एक थीसिस (शोध-प्रबन्ध) में चित्र एवं तालिकाएँ रहती हैं
51. शोध-प्रबन्ध कथन है
52. मैक्स वेबर के अनुसंधान उपागम में यह समझने के लिए कि लोग प्राकृतिक विन्यास में अर्थों का बोध कैसे करते हैं, की पहचान निम्नलिखित में से किस रूप में की जाती है ?
53. निम्नलिखित में से कौन सा गैर-संभाव्यता प्रतिदर्श है ?
54. मूल्यांकन के उस वर्ग की पहचान कीजिये जो विद्यार्थियों के शिक्षा काल के दौरान उनके सीखने की प्रगति को जाँचने के लिये निरंतर फीडबैक देता है।
55. तात्कालिक उपयोग में आने वाली अनुसंधान धारा है :
56. निम्नलिखित अनुच्छेद को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं प्रश्न 56 से 60 के उत्तर दीजिए :
पारम्परिक भारतीय मूल्यों का अवलोकन वैयक्तिक एवं परिसीमित भौगोलिक क्षेत्र में बसे लोगों अथवा समहों, जो समान नेतृत्व प्रणाली का लाभ उठाते हैं, जिसे हम ‘राज्य' कहते हैं, दोनों के दृष्टिकोण से किया जाना चाहिए । विभिन्न ऐतिहासिक उद्गम स्थलों के सामाजिक समूह, जो एक दूसरे से भौगोलिक, आर्थिक एवं राजनीतिक भाव से जुड़े हुए हैं, परन्तु सामाजिक रूप से, विचारात्मक अथवा भाषात्मक आधार पर आत्मीकृत नहीं हैं फिर भी वे शान्तिपूर्वक अथवा अत्यन्त शान्तिपूर्वक सहअस्तित्व की भावना से रहते हैं जो भारत राज्य की मुख्य विशिष्टता है । आधुनिक भारतीय विधि कुछ ऐसे नियमों को निर्धारित करेगी जिनका सम्बन्ध मुख्यतया पारिवारिक व्यवस्था से है जैसे कि लंगोट किस प्रकार पहनी जाती है अथवा पगड़ी किस तरह बाँधी जाती है । क्योंकि इस आधार पर एक क्षेत्रीय समूह के सदस्य के रूप में वादियों की पहचान की जा सके एवं उन्हें अपनी पारम्परिक विधि को अपनाने का अवसर प्राप्त हो सके । हालांकि उनके पूर्वजों ने वह क्षेत्र तीन-चार शताब्दियों पूर्व ही छोड़ दिया था । उपरोक्त प्रयुक्त शब्द ‘राज्य' से हमें भ्रमित नहीं होना चाहिए । व्यक्ति और राज्य के बीच संघर्ष हो, ऐसा कुछ नहीं था । यह स्थिति कम से कम विदेशी राज्य की स्थापना से पूर्व न थी । जिस प्रकार राज्य की प्रभुसत्ता की अवधारणा या चर्च-राज्य द्वि-भाजन भी नहीं था ।
आधुनिक भारत की धर्मनिरपेक्षता का एक विशिष्ट लक्षण यह है कि राज्य से यह अपेक्षा है कि प्रत्येक धर्म को न्यायजनक आदर व समर्थन प्राप्त होगा । भारत की सुविख्यात सहनशीलता के इन अभिमंत्रित पहलुओं ने (भारतीय शासकों ने धार्मिक समूहों पर कदाचित ही अत्याचार किया-यह अपवाद न होकर नियम था) 16वीं शताब्दी में भारत के पश्चिमी तट का भ्रमण करने वाले पुर्तगाली व अन्य यूरोपीय आगुन्तकों को एकदम प्रभावित किया । इस प्रकार से व अन्य प्रकार से उन पर पड़ने वाले प्रभावों के फलस्वरूप ही थामस मोर की रचना यूटोपिया के मूल ढाँचे की रचना की गई । आधुनिक भारत में ऐसा कुछ अधिक नहीं है जो यूटोपियन (आदर्श) प्रतीत हो परन्तु मानदण्डों की आत्मनिविष्टता पर बल देना, धर्मान्धता एवं संस्थागत मानव व प्राकृतिक संसाधनों के शोषण की अनुपस्थिति, यह ऐसे दो प्रमुख तथ्य हैं जो भारत की वास्तविकता और परम्पराओं को यूटोपिया (आदर्श राज्य) से जोड़ते हैं ।
निम्नलिखित में से भारतीय राज्य का विशिष्ट लक्षण कौन सा है ?
57. लेखक ने 'राज्य' शब्द का प्रयोग किस अर्थ पर बल देने के लिए किया है ?n
58. निम्नलिखित में से आधुनिक भारत की 'धर्मनिरपेक्षता' का मुख्य लक्षण कौन सा है ?
59. निम्न में से थामस मोर की यूटोपिया का मूल ढाँचा किस से प्रेरित था ?
60. आधुनिक भारत का मुख्य लक्षण कौन सा है ?